मंगलौर।जनपद हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र में एटीएम से हुई 10 हजार रुपये की धोखाधड़ी का पुलिस ने महज 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। कोतवाली मंगलौर पुलिस ने इस मामले में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर पीड़िता के 10,000 रुपये नगद व धोखाधड़ी में इस्तेमाल की गई धातु की चिपें बरामद की हैं।

दरअसल, दिनांक 01 जुलाई को एक महिला ने कोतवाली मंगलौर में तहरीर दी थी कि SBI ATM, गुरुकुल नारसन में उसके साथ 10 हजार रुपये की धोखाधड़ी हो गई। अज्ञात आरोपियों ने एटीएम से पैसा निकालने के दौरान तकनीकी गड़बड़ी का झांसा देकर रकम हड़प ली।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मंगलौर पुलिस ने टीम गठित कर अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने 02 जुलाई को SBI ATM नारसन से धोखाधड़ी की नीयत से चिप निकालने पहुंचे दो संदिग्ध युवकों को एटीएम के पास दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों से धोखाधड़ी में इस्तेमाल दो धातु की चिप और वादिया के 10 हजार रुपये बरामद हुए।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान शावेज़ पुत्र जब्बार (21) व गुलफाम पुत्र यामीन (23) के रूप में हुई है, दोनों निवासी कस्बा लंढौरा, कोतवाली मंगलौर बताए जा रहे हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे पिछले काफी समय से हरिद्वार, ज्वालापुर, कलियर, लक्सर आदि क्षेत्रों में ऐसे एटीएम बूथों को निशाना बनाते थे जहां सुरक्षा गार्ड नहीं होता था।
ये शातिर आरोपी एटीएम मशीन के कैश एक्जिट स्लॉट पर धातु की चिप लगाकर बाहर निकलने वाले नोटों को फंसा देते थे। unsuspecting ग्राहक पैसे न निकलने पर तकनीकी खराबी मान कर लौट जाते थे, जिसके बाद आरोपी चिप हटाकर फंसे हुए पैसे निकाल लेते थे।
बरामदगी:
🔹 10,000 रुपये नगद
🔹 दो धातु की चिप (एक ATM से,)
कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।