75 Views

हरिद्वार: हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कांगडी,गाजी वाली, श्यामपुर, सज्जनपुर पिली,बाहर पिली व गेंड़ी खाता गुर्जर बस्ती गाँव में विधायक अनुपमा रावत ने रविवार को फीता काटकर हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया। विधायक निधि व विकास प्राधिकरण के द्वारा ग्राम कांगड़ी, गाज़ी वाली,श्यामपुर, सज्जनपुर पिली, बाहर पिली व गेंड़ी खाता गुर्जर बस्ती मे विकास कार्यों का निर्माण करवाए जाएंगे। जिसमें सड़के व अन्य विकास कार्यों का निर्माण कार्य हरिद्वार,रूडकी विकास प्राधिकरण और विधायक निधि के द्वारा कराया जाएगा । विकास कार्यों का निर्माण कराने के लिए ग्रामीणों ने विधायक अनुपमा रावत का आभार जताया।
ग्राम कांगड़ी, गाज़ी वाली,श्यामपुर, सज्जनपुर पिली, बाहर पिली व गेंड़ी खाता गुर्जर बस्ती मे रविवार सुबह पहुंची विधायक अनुपमा रावत का ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े व फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। विधायक अनुपमा रावत ने गाँव के स्थानीय पुरुषों के साथ फीता काटकर डेढ़ करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि कांग्रेस ने सभी वर्गों के लोगों का सम्मान व विकास किया है । कांग्रेस सभी वर्गों का विकास की नीति पर कार्य कर रही हैं। प्रत्येक तबके को विकसित करना ही उनकी प्राथमिकता है। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकांश गांवों में सभी जर्जर मार्गों को दुरस्त कराया जा चुका है। जो शेष रह गए हैं, उन पर भी काम चल रहा है। उनका प्रयास है कि सड़क, पानी, बिजली समेत तमाम मूलभूत सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को मिलता रहे।
इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक अनुपमा रावत को गांव की महिलाओं ने कुछ अन्य समस्याओं से अवगत कराया। इस पर विधायक अनुपम रावत ने उनका जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अजय चौधरी, नंदराम प्रधान, शौकीन कलुडा, तेगसिंह रावत, इरशाद भड़ाना, शमशेर भड़ाना, मुलायम पाल, राजेश कुमार आजाद चेची,डालू आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *