मंगलौर थाना क्षेत्र के गांव लहबोली में मंगलवार सुबह करीब आठ बजे सानवी ईंट भट्टे की दीवार गिरने से छः मजदूरों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर घायल हो गए हैं। पुलिस का दावा है कि पांच लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक मजदूर की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हुई है।घटना के बाद से अफरा-तफरी मच गई।
चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनकर वहां मौजूद लोग सहम उठे। हादसे में प्रभावित सभी मजदूर आस पास के रहने वाले हैं।कुछ मवेशियों की भी मृत्यु हुई हैं।
जबकि चार लेागों का उपचार रुडकी के विनय विशाल में चल रहा है। वहीं घटना की सूचना पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल और जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्बयाल समेत अन्य पुलिस अधिकारी व लक्सर विधायक मो शहजाद भी मौका पर मौजूद हैं। जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्बयाल ने पुहंच कर पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में ईंट भट्टे नियमों को ताक पर रखकर चलाए जा रहे हैं, जहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है।
53 Views