हरिद्वार लोकसभा से प्रत्याशी भावना पांडे ने आज रुड़की में अपने चुनावी कार्यालय का हवन पूजन कर विधिवत उद्घाटन किया। वही उद्घाटन के दौरान भावना पांडेय के कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी मौजूद रहे। भावना पांडे ने कार्यालय उद्घाटन के समय बोला की अभी तक अन्य पार्टियों ने अपने प्रत्याशी भी घोषित नहीं किए हैं। वहीं आज हमने विधिवत हवन पूजन करके अपने कार्यालय का उद्घाटन भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की पूरी तैयारी हम लोग कर चुके हैं। लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है और लोकसभा क्षेत्र की जनता को अपनी नीति से अवगत कराया जा रहा है। वहीं भावना पांडे ने आगे बताया कि जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रीय जनता का भी काफी बढ़-चढ़कर भरपूर प्यार मिल रहा है। वही उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास हमेशा यही रहेगा की जनता की उम्मीदो पर खरा उतर सके। आज शाम को नेहरू स्टेडियम में नव वर्ष के पर्व पर कसाना डीजे का प्रोग्राम रखा गया है। ताकि इस नव वर्ष का स्वागत पूरे हर्षोउल्लास के साथ किया जा सके। भावना पाण्डेय ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह वर्ष लोकसभा क्षेत्र के सभी लोगों के जीवन में नई खुशियां लेकर आए।
43 Views