रुड़की।खानपुर विधानसभा के पूर्व विधायक कुमार प्रणव सिंह चैंपियन के पिता राजा नरेंद्र सिंह के निधन के बाद क्षेत्रवासियों और समर्थको में शोक की लहर है। वही वर्तमान खानपुर विधायक उमेश कुमार ने उनके रुड़की स्थित आवास पर पहुंचकर कुंवर प्रणव सिंह को सांत्वना व्यक्त की।
खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह के पिता राजा नरेंद्र सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे पिछले दिनों उनकी हालत गंभीर देखते हुए देहरादून स्थित एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आज अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन के बाद लंढौरा एवं आसपास क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं खानपुर विधायक उमेश कुमार ने उनके रुड़की स्थित आवास पर पहुंचकर कुंवर प्रणव सिंह से मुलाकात की और सांत्वना व्यक्त की। उमेश कुमार ने कहा राजा नरेंद्र सिंह के निधन से समाज को बहुत क्षति हुई है जिसे पूरा नही किया जा सकता।
102 Views