मंगलौर उपचुनाव को लेकर बसपा ने कसी कमर साथ ही पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपनी तैयारी जूट गए हैं दिवंगत बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी के परिवार ने तय किया है की अब उबैदुर्ररहमान उर्फ मोंटी मजबूती के साथ उपचुनाव लड़ेंगे इस मौके पर मोंटी अंसारी ने कहा की उनके वालिद द्वारा मंगलौर में जो विकास कार्य कराए हैं उनका लाभ उन्हें जरूर मिलेगा आज के इस कार्यक्रम में भारी संख्या समर्थकों को का जन सैलाब से अंदाजा हो चुका है की हाजी सरवत करीम अंसारी से लोगों का लगाव कितना था मोंटी अंसारी ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की कोई गलती उनके परिवार से अगर हुई हो तो उन्हे माफ कर दें और आने वाले उपचुनाव में बसपा को जिताने का काम करें।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की अगर किसी ने उनके वालिद पर कोई आरोप या बुरा कहने का काम किया तो उसको वह मुंह तोड़ जवाब देंगे।उन्होंने कहा की उनके वालिद के ऊपर जो लोग आरोप लगा रहे हैं उनको जनता भी सबक सिखाएगी।सभी लोग एकजुट होकर बसपा को जिताने का काम करें।उन्होंने कहा की मंगलौर उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी की इस बार ऐतिहासिक जीत होगी।इस मौके पर हाजी मेहरबान ने कहा की बहुजन समाज पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो दबे कुचले और मजलूमों की लड़ाई को प्रमुखता से लड़ती है। इस बार बसपा को ऐतिहासिक जीत मिलेगी।बसपा नेता मोइनुद्दीन अंसारी ने कहा की कांग्रेस के लोग कस्बे में झूठा प्रचार कर कस्बे के माहौल को खराब करना चाहते हैं जबकि हकीकत यह है की बसपा के अलावा मंगलौर में किसी भी पार्टी का कोई जनाधार नहीं है।उन्होंने कहा की आज सभी जातियां और सभी वर्ग के लोग बहुजन समाज पार्टी के साथ हैं जिसके चलते बसपा की जीत इस बार पक्की है।मोंटी अंसारी भारी बहुमत के साथ उपचुनाव में जीत हासिल करेंगे।इस मौके पर चौधरी जुल्फकार अख्तर अंसारी,अमजद उस्मानी, गुलाम अब्बास,चौधरी सुरेंद्र सिंह,नरेश शर्मा,कुणाल जैन,खलील अहमद,हारून चौधरी,फिरोज कुरैशी, सदर नसीम कुरैशी, मुन्ना रैफरी,अमीर अहमद अंसारी,चौधरी भूरा,सोहन प्रधान टिकोला,चौधरी विनीत,गुलाब अब्बास आदि लोगों ने बसपा को जिताने की लोगों से अपील की।
Trending
- हरिद्वार में फिल्मी स्टाइल साज़िश का पर्दाफाश — अपनी ही हत्या की सुपारी देने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार
- लक्सर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीले कैप्सूल बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार,270 Alprazolam टैबलेट और 30 लीटर कच्ची शराब भी बरामद
- अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर हर्ष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथ
- त्योहारों से पहले लक्सर में मिठाईयों पर बड़ी छापेमारी, मोबाइल लैब से मौके पर जांच
- डॉ भीमराव अंबेडकर पर कथित टिप्पणी से भड़के कार्यकर्ता, लक्सर में भीम आर्मी ने अधिवक्ता अनिल मिश्रा का पुतला फूंका
- इफको बाजार लक्सर का लोकार्पण एवं सहकारिता संगोष्ठी का भव्य आयोजन*
- इफको बाजार लक्सर का लोकार्पण एवं सहकारिता संगोष्ठी का भव्य आयोजन
- कांग्रेस की विधायक से नाराज होकर भाजपा में शामिल हुए सैकड़ों वन गुर्जर समाज के लोग