46 Views


मंगलौर उपचुनाव को लेकर बसपा ने कसी कमर साथ ही पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपनी तैयारी जूट गए हैं दिवंगत बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी के परिवार ने तय किया है की अब उबैदुर्ररहमान उर्फ मोंटी मजबूती के साथ उपचुनाव लड़ेंगे इस मौके पर मोंटी अंसारी ने कहा की उनके वालिद द्वारा मंगलौर में जो विकास कार्य कराए हैं उनका लाभ उन्हें जरूर मिलेगा आज के इस कार्यक्रम में भारी संख्या समर्थकों को का जन सैलाब से अंदाजा हो चुका है की हाजी सरवत करीम अंसारी से लोगों का लगाव कितना था मोंटी अंसारी ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की कोई गलती उनके परिवार से अगर हुई हो तो उन्हे माफ कर दें और आने वाले उपचुनाव में बसपा को जिताने का काम करें।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की अगर किसी ने उनके वालिद पर कोई आरोप या बुरा कहने का काम किया तो उसको वह मुंह तोड़ जवाब देंगे।उन्होंने कहा की उनके वालिद के ऊपर जो लोग आरोप लगा रहे हैं उनको जनता भी सबक सिखाएगी।सभी लोग एकजुट होकर बसपा को जिताने का काम करें।उन्होंने कहा की मंगलौर उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी की इस बार ऐतिहासिक जीत होगी।इस मौके पर हाजी मेहरबान ने कहा की बहुजन समाज पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो दबे कुचले और मजलूमों की लड़ाई को प्रमुखता से लड़ती है। इस बार बसपा को ऐतिहासिक जीत मिलेगी।बसपा नेता मोइनुद्दीन अंसारी ने कहा की कांग्रेस के लोग कस्बे में झूठा प्रचार कर कस्बे के माहौल को खराब करना चाहते हैं जबकि हकीकत यह है की बसपा के अलावा मंगलौर में किसी भी पार्टी का कोई जनाधार नहीं है।उन्होंने कहा की आज सभी जातियां और सभी वर्ग के लोग बहुजन समाज पार्टी के साथ हैं जिसके चलते बसपा की जीत इस बार पक्की है।मोंटी अंसारी भारी बहुमत के साथ उपचुनाव में जीत हासिल करेंगे।इस मौके पर चौधरी जुल्फकार अख्तर अंसारी,अमजद उस्मानी, गुलाम अब्बास,चौधरी सुरेंद्र सिंह,नरेश शर्मा,कुणाल जैन,खलील अहमद,हारून चौधरी,फिरोज कुरैशी, सदर नसीम कुरैशी, मुन्ना रैफरी,अमीर अहमद अंसारी,चौधरी भूरा,सोहन प्रधान टिकोला,चौधरी विनीत,गुलाब अब्बास आदि लोगों ने बसपा को जिताने की लोगों से अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *