लक्सर। हरिद्वार विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का लक्सर पहुंचने पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए 2027 में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने का दावा किया।
मीडिया से बात करते हुए मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर मोर्चे पर आगे बढ़ रहा है। “जब से मोदी जी ने देश की कमान संभाली है, विकास के झंडे गाड़े जा रहे हैं।” उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी तारीफ करते हुए कहा कि राज्य में ईमानदारी से फैसले लिए जा रहे हैं और हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर योजनाएं लागू की जा रही हैं।
कांग्रेस पर साधा निशाना
कौशिक ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “कांग्रेस अपनी ही पार्टी को एकजुट नहीं रख पा रही है और दूसरों पर दोष मढ़ने का काम कर रही है।” उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड में भाजपा की पकड़ लगातार मजबूत हो रही है और जनता का विश्वास पार्टी के साथ है।
पंचायत चुनाव में एकतरफा जीत का दावा
पूर्व मंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत और ब्लॉक प्रमुख चुनावों में भाजपा ने हरिद्वार में शानदार जीत दर्ज की है और पहाड़ों में भी भाजपा का परचम लहराना तय है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों की जानकारी दें।