हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देश पर जनपद में अपराध व अवांछनीय गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के क्रम में कोतवाली लक्सर पुलिस ने सट्टे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान सुल्तानपुर निवासी दर्शनलाल को लक्सर क्षेत्र में सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके से पुलिस ने आरोपी के पास से ₹575 नकद, सट्टा पर्ची और एक पेन बरामद किया है।
पुलिस ने आरोपी दर्शनलाल पुत्र शोभाराम निवासी सुल्तानपुर, निकट रविदास मंदिर, थाना कोतवाली लक्सर के खिलाफ गेम्लिंग एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।