नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में मोहर्रम के अवसर पर परंपरागत अखाड़ों का आयोजन पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। मोहल्ला ईदगाह अखाड़ा कमेटी की ओर से मोहर्रम की नवीं तारीख पर भव्य अखाड़ा समारोह आयोजित हुआ, जिसका फीता काटकर वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद खारी ने शुभारंभ किया।

समारोह में मुख्य अतिथि प्रमोद खारी के साथ चेयरमैन प्रतिनिधि बाबू ताहिर हसन सहित कई सभासद और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयोजकों ने अतिथियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि प्रमोद खारी ने कहा कि मोहर्रम आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक पर्व है, जिसे सभी समुदायों के लोग मिलजुलकर मनाते हैं। वहीं, चेयरमैन प्रतिनिधि बाबू ताहिर हसन ने मोहर्रम की बधाई देते हुए कहा कि अखाड़े हमारी सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न हिस्सा हैं, जिन्हें नई पीढ़ी तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए शांतिपूर्वक अखाड़ा निकालने की अपील की। साथ ही उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने और शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रशासन की कड़ी नजर बनी हुई है।

अखाड़ा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, युवा और बच्चे मौजूद रहे। युवाओं ने अपने करतब व अन्य पारंपरिक खेलों के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय नागरिकों और पुलिस प्रशासन का भी भरपूर सहयोग रहा।