हरिद्वार ग्रमीण क्षेत्र में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरेन्द्र रावत ने रविवार को दुर्गागढ़ में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में सैकड़ों लोगों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के समाजसेवियों, शिक्षक, महिला समूहों, सरकारी नोकरियों में ओबीसी वर्ग में चयनित युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों को उनकी सामाजिक सेवाओं एवं योगदान के लिए शॉल और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

समारोह के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय कुछ जातियों को ओबीसी वर्ग में सम्मिलित किया गया था ।उन्ही समाज के बच्चों को ओबीसी वर्ग का लाभ लेकर आज सरकारी नोकरियों चयन होने पर उन बच्चो को सम्मानित करने आया हूं।और समाज को जोड़ने और मजबूत बनाने में ऐसे लोगों की अहम भूमिका होती है, जो निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में हर वर्ग का योगदान जरूरी है और हमें एकजुट होकर प्रदेश को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाना होगा।और उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार आए तो सभी वर्ग के लोगो सम्मान किया जाय गया। और मंहगाई को कम किया जाएगा

समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण, क्षेत्रीय नेता, महिला संगठन और युवा शामिल हुए। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत ढोल नगाड़े व फूल माला पहनाकर किया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वह हमेशा जनहित के मुद्दों को उठाते रहेंगे और आम जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का काम करते रहेंगे।

इस मौके पर स्थानीय नेताओं ने भी मंच से अपने विचार रखे और पूर्व मुख्यमंत्री के नेतृत्व की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में हरीश रावत ने सभी सम्मानित लोगों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और समाज में सकारात्मक योगदान देने की अपील की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों की अहम भूमिका रही।