हर की पैड़ी पर गंगा पूजन, सकुशल मेला संचालन को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कसी कमर
हरिद्वार में कांवड़ मेला 2025 को शांतिपूर्ण और निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने पूरी तैयारी का दावा किया है। इसी कड़ी में आज डीजीपी उत्तराखंड दीपम सेठ हरिद्वार पहुंचे और हर की पैड़ी पर मां गंगा का विधिवत पूजन कर कांवड़ मेले की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया।

गंगा पूजन के दौरान आईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित तथा एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल समेत कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
डीजीपी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मातहत अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखने और श्रद्धालुओं को हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि
डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि गंगा पूजन कर उन्होंने मां गंगा से यही प्रार्थना की है कि यह दिव्य मेला शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो। इसके लिए उत्तराखंड पुलिस चौकस है और हर स्तर पर निगरानी के साथ फील्ड में फोर्स को सक्रिय किया गया है।

प्रशासन भी अलर्ट मोड में
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि इस बार कांवड़ मेले में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में पुलिस-प्रशासन का फोकस भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक प्लान और चिकित्सा सुविधा पर रहेगा।
हरिद्वार पुलिस का संदेश — कांवड़ यात्रा में किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो, इसके लिए चौबीसों घंटे पुलिस बल तैनात रहेगा।