आदेश सरकार का, लीडरशिप एसएसपी डोबाल की और एक्शन हरिद्वार पुलिस का
हरिद्वार।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर ऑपरेशन कालनेमी के तहत हरिद्वार पुलिस ने नकली बाबाओं और ढोंगी साधुओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जनता की धार्मिक आस्था के नाम पर धोखा देने वालों पर शिकंजा कसने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में शहर और देहात क्षेत्र में अलग-अलग दो टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों में सीओ से लेकर सिपाही तक को शामिल किया गया है।

दोनों टीमें कप्तान को देंगी सीधे रिपोर्ट
शहर और देहात इलाके में ऑपरेशन कालनेमी को असरदार बनाने के लिए कप्तान ने दो अलग-अलग टीमें गठित की हैं। टीम में अधिकारी से लेकर सिपाही तक को जिम्मेदारी दी गई है। ये टीमें रोजाना की कार्रवाई की रिपोर्ट एसएसपी को देंगी।

अब तक 45 नकली साधु चढ़े पुलिस के हत्थे
इस अभियान में अब तक कुल 45 नकली साधु-बाबा पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। देहात क्षेत्र की टीम ने पिरान कलियर इलाके से 6 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है, वहीं शहर क्षेत्र की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कोतवाली नगर से 13, श्यामपुर से 18 और कनखल से 8 फर्जी साधु पकड़े हैं। सभी पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

एसएसपी बोले — ऑपरेशन कालनेमी रहेगा जारी
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि किसी भी हालत में फर्जी साधुओं को बख्शा नहीं जाएगा। ऑपरेशन कालनेमी लगातार जारी रहेगा। आम लोगों से अपील की गई है कि ऐसे ढोंगी बाबाओं की जानकारी पुलिस को दें। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।