कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और मर्यादित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ निगरानी कर रही है। इसी कड़ी में मंगलौर क्षेत्र में तय मानकों से अधिक क्षमता वाले डी.जे. सिस्टम लेकर आए आयोजकों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

शनिवार को पुलिस ने मौके पर तीन दर्जन से ज्यादा डी.जे. सिस्टम उतरवाकर वापस भिजवा दिए। जांच में ये सभी डी.जे. तय ध्वनि सीमा, साइज और नियमों के खिलाफ पाए गए थे।

पुलिस ने साफ कर दिया है कि तय मानकों से ऊपर डी.जे. मिला तो बख्शा नहीं जाएगा — डी.जे. सीज होगा, वाहन जब्त होगा और जरूरत पड़ी तो केस भी दर्ज होगा।
हरिद्वार पुलिस ने कांवड़ श्रद्धालुओं और डी.जे. संचालकों को कड़ा संदेश दिया है कि नियमों से समझौता नहीं होगा। पुलिस ने अपील की है कि कांवड़ यात्रा में ध्वनि प्रदूषण से बचें, नियमों का पालन करें और यात्रा को शांति से सम्पन्न कराने में सहयोग दें।