रुड़की क्षेत्र के एक व्यक्ति की पच्चास रुपए के लिए हत्या करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। हत्या करने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से असम का रहने वाला 45 वर्षीय जाकिर पिछले 12 सालों से अपने परिवार के साथ रुड़की क्षेत्र के इब्राहीमपुर गांव में झुग्गी झोपड़ी में रह रहा था। उसका पूरा परिवार कबाड़ बीनने का काम करता है। जाकिर ने झुग्गी के पास ही बने कबाड़ के गोदाम में मजदूरी करने वाले राजेंद्र से पच्चास रुपये उधार लिए हुए थे। शुक्रवार शाम को पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों में विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ा कि राजेंद्र ने जाकिर के गले पर चाकू से हमला कर दिया और इस हमले में जाकिर की मौत हो गई। उसकी हत्या करने के बाद आरोपित राजेंद्र मौके से फरार हो गया। हत्या की जानकारी मिलते ही गंगनहर कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है, तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाई अमल में लाई जाएगी।
Trending
- रुड़की में पुलिस और मोबाइल लूटेरों की मुठभेड़, एक गोली लगने से घायल, दूसरा फरार
- हरिद्वार: दहेज हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, तीन साल पहले हुई थी शादी
- उर्स मेला कलियर: सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क, अतिक्रमण हटाने के साथ शुरू हुई सघन चेकिंग
- लक्सर : इंटर कॉलेज रायसी में पहुँची पुलिस, नशे व अपराधों से दूर रहने का दिया संदेश
- लक्सर : किसानों के खेतों से तांबे की तार चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार
- हरिद्वार : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने किया भंडाफोड़
- हरिद्वार में ट्रैफिक पुलिस का सख्त अभियान, 515 चालान, 79 वाहन सीज
- सुल्तानपुर आदमपुर में जन अधिकार पार्टी (ज.) की बैठक, समाज की बेहतरी के लिए पार्टी को बताया सशक्त विकल्प