हरिद्वार ग्रामीण स्थित ग्राम धनपुरा में गैंगरेप की शिकार बेटी के परिजनों से सोमवार को लक्सर विधायक मो.शहजाद ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया।

लक्सर विधायक मो.शहजाद ने कहा कि ऐसी घटनाएं बेहद निंदनीय हैं और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करने और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की। साथ ही पीड़ित परिवार की सुरक्षा व सहयोग के लिए हर स्तर पर खड़े रहने का आश्वासन दिया।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भी विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। विधायक ने सभी को भरोसा दिलाया कि सरकार और प्रशासन पीड़िता के साथ है और न्याय दिलाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।