ज्वालापुर (हरिद्वार)। हरिद्वार पुलिस ने नौकरानियों के जरिए जहरीला खाना खिलाकर चोरी की साजिश रचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ज्वालापुर पुलिस ने मास्टरमाइंड और दिल्ली के ओखला फेस-2 में सूरज प्लेसमेंट एजेंसी चलाने वाले हीरा लामा को दबोच लिया। वारदात में शामिल फरार दो नेपाली नौकरानियों और अन्य षड्यंत्रकारियों की तलाश में पुलिस ने दिल्ली से लेकर नेपाल बॉर्डर तक घेराबंदी कर दी है।

घटना 8 अगस्त की है। हरिलोक कॉलोनी निवासी गौरव कुमार ने शिकायत दी कि उनके आरके एन्क्लेव स्थित मकान पर काम करने आई नेपाली मूल की दो नौकरानियां—अनिशा राय और पुष्षा—ने चोरी की नीयत से उनके ससुर और तीन अन्य परिजनों को खाने में जहरीला पदार्थ मिला दिया। योजना थी कि बेहोशी के बाद गहने व नकदी समेटकर फरार हो जाएं, लेकिन ऐन मौके पर मकान मालिक की बेटी घर पहुंच गई, जिससे दोनों हड़बड़ाकर भाग खड़ी हुईं।

पुलिस जांच में सामने आया कि यह पूरा षड्यंत्र दिल्ली के सूरज प्लेसमेंट एजेंसी संचालक हीरा लामा और उसकी पत्नी ने रचा था। दोनों नौकरानियों को सुनियोजित तरीके से हरिद्वार भेजा गया था, ताकि मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दिया जा सके। वारदात के बाद नेपाल भागने की भी योजना बनाई गई थी।
ज्वालापुर पुलिस टीम ने 11 अगस्त को दिल्ली पहुंचकर हीरा लामा पुत्र बुद्धा बहादुर,पता: हरकेष नगर, ओखला फेस-2, इंडस्ट्रियल एरिया, दक्षिण दिल्ली,मूल निवास: जिला महोवरी, अंचल जनकपुर, नेपाल को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुकदमे में धारा 61(2) बीएनएस की वृद्धि की गई है। अब पुलिस टीमें फरार नौकरानियों और उनके मददगारों को पकड़ने के लिए दिल्ली, यूपी और नेपाल बॉर्डर पर दबिश दे रही हैं।