हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र में बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की ज्वेलरी चुराने वाले शातिर चोर को हरिद्वार पुलिस ने महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई करीब ₹2.80 लाख कीमत की सोने की ज्वेलरी भी बरामद कर ली है।

पुलिस के अनुसार, 15 अगस्त को इन्द्रा बस्ती निवासी प्रीती पत्नी हरीशचंद्र ने कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर का ताला तोड़कर संदूक में रखी सोने की ज्वेलरी चोरी कर ली गई है। मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर रपटे के पास पीर मजार को जाने वाले रास्ते से एक युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अमन थापा उर्फ पोंटी पुत्र सोनू थापा निवासी इंद्रा बस्ती, कोतवाली नगर बताया। आरोपी की उम्र 22 वर्ष है।
पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई ज्वेलरी बरामद कर ली है, जिसमें एक सोने का मंगलसूत्र, दो जोड़ी झुमके और एक सोने की अंगूठी शामिल हैं। बरामद सामान की अनुमानित कीमत करीब ₹2,80,000 बताई गई है।
मामले में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी भी की गई है। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।