हरिद्वार। भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर कालसो में एक युवक पर चाकू, कैंची और अन्य धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना कैसे हुई
जानकारी के अनुसार, पीड़ित गौरव पुत्र कँवरपाल पर रविवार को प्रतिवादीगण ने अचानक धावा बोल दिया। आरोप है कि हमलावरों ने गौरव को कमरे में बंद कर जान से मारने की नीयत से चाकू और कैंची से उसके शरीर व गर्दन पर कई वार किए। जब पीड़ित के परिजन और ग्रामीण उसे बचाने पहुंचे तो आरोपियों ने लाठी-डंडों और अन्य धारदार हथियारों से उन पर भी हमला कर दिया। इस दौरान गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए कँवरपाल ने थाना भगवानपुर में तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रभावी धाराओं में कार्रवाई शुरू की और तुरंत ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। दबिश के दौरान पुलिस ने तीन हमलावरों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी विजयपाल पुत्र बुच्चा, निवासी ग्राम अकबरपुर कालसो, उम्र 32 वर्ष, मुन्ना पुत्र बुच्चा, निवासी ग्राम अकबरपुर कालसो,अरुण पुत्र नाथीराम, निवासी ग्राम अकबरपुर कालसो
तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं पीड़ित गौरव का उपचार चल रहा है।
क्षेत्र में दहशत
घटना के बाद से ग्राम अकबरपुर कालसो में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने इस तरह की घटनाओं पर चिंता जताई और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और यदि अन्य लोग इसमें शामिल पाए गए तो उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा।