हरिद्वार। उर्स मेले से पहले हरिद्वार पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कस दिया है। पिरान कलियर थाना पुलिस और सीआईयू रूड़की की संयुक्त कार्रवाई में दो तस्कर दबोचे गए हैं। आरोपियों के पास से 129 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब छह लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इमरान (26) पुत्र बन्ने खां निवासी ग्राम मेवा सरपापुर, थाना फरीदपुर, जिला बरेली और तस्लीम खान (39) पुत्र याकूब खान निवासी ग्राम कोहनी, थाना बुत्ता, जिला बरेली (उप्र) के रूप में हुई है। इमरान के पास से 52.65 ग्राम स्मैक और तस्लीम के पास से 76.55 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे स्मैक बरेली से लाकर उर्स मेले में ऊँचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और सप्लाई नेटवर्क की तलाश में जुटी है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि “नशामुक्त देवभूमि–2025” अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। उर्स मेले के दौरान पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि नशा तस्करों की कमर तोड़ी जा सके।