हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत शिवालिक नगर में हुई लूट की घटना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसएसपी हरिद्वार स्वयं मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को तत्काल अलग-अलग पुलिस टीम गठित करने के निर्देश दिए तथा जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने का आदेश दिया।
एसएसपी ने कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की टीमें सक्रिय होकर सुराग जुटाने में लग गई हैं। वहीं, इस घटना से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।