हरिद्वार में ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई में सड़क हादसों पर रोकथाम और यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। तीन दिनों तक चले इस अभियान में यातायात पुलिस और सीपीयू की संयुक्त टीम ने 515 वाहनों के चालान किए, जबकि 79 वाहनों को सीज कर दिया। इसके साथ ही 1 लाख 2 हजार 500 रुपये संयोजन शुल्क भी वसूला गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर प्रभारी सीपीयू/यातायात हितेश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। चेकिंग अभियान चंडी चौक, जगजीतपुर, हरीलोक, रानीपुर मोड़ और शंकराचार्य चौक समेत कई स्थानों पर चलाया गया।

अभियान के दौरान बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, वन-वे/नो एंट्री उल्लंघन और ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई। पुलिस ने 30 चालकों के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव में चालान किया। कुल 192 चालानों से वसूली गई रकम 1,02,500 रुपये रही।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।