हरिद्वार :हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा विधायक अनुपमा रावत के द्वारा ग्राम कटारपुर मे विधायक निधि से शमशान घाट पर टीन शैड का कार्य प्रारम्भ कराया।मंगलवार को जनप्रतिनिधियों के साथ शमशान घाट पहुंच कर विधायक अनुपमा रावत ने टीन शैड का निर्माण कार्य शुरू करवाया।
इस मौके पर विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि गांव में शमशान घाट पर टीन शैड के निर्माण करवाने की ग्रामीणों ने मांग की थी, जिसे मंगलवार को कार्य प्रारंभ कर दिया गया।टीन शैड के निर्माण से धूप और बारिश में लोगों को दिक्कत नहीं आएगी। पहले जब किसी का देहांत हो जाता था तो उस समय वारिश होने पर संस्कार के लिए रुकना पड़ता था। अब टीन शैड के बनने से वह बाधा भी दूर होगी। विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि आने वाले समय में गांव में अन्य विकास कार्य भी शुरू करवाए जाएंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान सचिन,नदीम प्रधान, आशु मेंबर, मोती राम, अंबरीश कुमार, जसबीर, नाथीराम चौहान, नाग सिंह, आस मो0, रविंदर चौधरी के सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
82 Views