रुड़की। बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन में चेन पुलिंग की घटना के बाद रेलवे प्रशासन और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) अलर्ट मोड पर आ गया। इसके तहत रुड़की रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जांच के दौरान RPF ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। प्रारंभिक पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर उसके दस्तावेज़ों की गहन जांच की गई।

जांच में संदिग्ध की पहचान अफ़ग़ानिस्तान के नागरिक के रूप में हुई। दस्तावेज़ों की पड़ताल में सामने आया कि वह बिना वैध पासपोर्ट और वीज़ा के भारत में रह रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी का वीज़ा लगभग चार वर्ष पूर्व ही समाप्त हो चुका था, इसके बावजूद वह लंबे समय से अवैध रूप से भारत में निवास कर रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए RPF ने तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी।
14 दिसंबर 2025 को प्रभारी उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल चौकी रुड़की कमलेश प्रसाद ने हमराह आरक्षी सुंदर सिंह के साथ आरोपी को आवश्यक कागज़ात सहित कोतवाली गंगनहर में दाखिल कराया। कोतवाली गंगनहर पुलिस ने दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर द इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स एक्ट, 2025 की संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा के दृष्टिगत सभी आवश्यक मानकों का पालन करते हुए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसके भारत में प्रवेश, निवास और संपर्कों को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है। प्रकरण की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है और नियमानुसार आगे की विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान नजीबुल्लाह पुत्र हाजी बिस्मिल्लाह, निवासी नहिया-3, थाना नहिया-3, जनपद कंधार, अफ़ग़ानिस्तान (विदेशी नागरिक) के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन, ₹1200 नकद, एक पुलिंदा (सील सर्वे मोहर) तथा वीज़ा एक्सटेंशन से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए हैं।


