लक्सर। आपातकालीन सेवा डायल 112 का दुरुपयोग करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। ससुराल पक्ष द्वारा बेटी को पेट्रोल डालकर जलाने की झूठी सूचना देने पर लक्सर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ₹10 हजार का चालान किया है।

कोतवाली लक्सर पुलिस के अनुसार, 16 दिसंबर 2025 को डायल 112 पर एक कॉल आई, जिसमें कॉलर ने बताया कि उसकी बेटी को ससुराल वालों ने पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया है और उसे एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना गंभीर प्रकृति की होने के कारण पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
मौके पर जांच के दौरान पुलिस को कोई भी आपराधिक घटना घटित होना नहीं पाया गया। पूछताछ में सामने आया कि कॉल करने वाला व्यक्ति शराब के नशे में था और उसने आपातकालीन सेवा पर झूठी व भ्रामक सूचना दी थी। पुलिस ने इसे डायल 112 सेवा का दुरुपयोग मानते हुए आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की।
पुलिस ने धर्मेन्द्र कुमार पुत्र राजपाल, निवासी शेखपुरी, थाना कोतवाली लक्सर के खिलाफ पुलिस अधिनियम की धारा 83 के तहत ₹10,000 का चालान कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया। साथ ही भविष्य में इस तरह की गलती न करने की सख्त हिदायत दी गई।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि डायल 112 एक अत्यंत महत्वपूर्ण आपातकालीन सेवा है, इसका उपयोग केवल वास्तविक आपात स्थिति में ही करें। झूठी सूचना देने से वास्तविक जरूरतमंदों को समय पर सहायता मिलने में देरी हो सकती है, इसलिए ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


