हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र में हुई गोलीकांड की सनसनीखेज घटना का हरिद्वार पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन व कड़े पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीमों ने खानपुर क्षेत्र के जंगलों से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पूर्व में काशीपुर में हुई डकैती के मामले में जेल जा चुके हैं।
पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी सन्नी यादव उर्फ शेरा और विनय त्यागी के बीच लंबे समय से पैसों का लेन-देन चल रहा था। रुपये मांगने पर विनय त्यागी द्वारा लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं। इसी रंजिश के चलते आरोपी सन्नी यादव काफी समय से विनय त्यागी की रेकी कर रहा था।

जांच में सामने आया कि आरोपी को सूचना मिली थी कि विनय त्यागी 24 दिसंबर को रुड़की जेल से लक्सर न्यायालय में पेशी पर लाया जाएगा। इसी जानकारी के आधार पर सन्नी ने अपने साथी अजय के साथ मिलकर बदले की नीयत से गोलीकांड को अंजाम दिया।
पुलिस टीम ने थाना खानपुर क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर के जंगलों से, बिजनौर हाईवे के पास से दोनों आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं। दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों के सन्नी यादव उर्फ शेरा पुत्र कमल सिंह, निवासी गुलजारपुर, थाना काशीपुर, ऊधमसिंह नगर, उम्र 28 वर्ष,अजय पुत्र कुंवर सैन, निवासी खरमासा कॉलोनी, थाना कोतवाली काशीपुर, ऊधमसिंह नगर, उम्र 24 वर्ष दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी काफी लम्बा हैं,पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार सन्नी यादव उर्फ शेरा पर हत्या व डकैती समेत कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अजय के खिलाफ भी डकैती से जुड़ा मामला दर्ज है।गिरफ्तार आरोपियों से
घटना में इस्तेमाल तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस,तमंचा 32 बोर मय दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया हैं


