हरिद्वार/ आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व विधायक अनुपमा रावत द्वारा ग्रामीण विधानसभा के जट्ट बहादरपुर व ग्राम टांडा भागमल मे संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास महाराज ज़ी के मंदिर मे मूर्ति को स्थापित किया गया। इस दौरान संत शिरोमणि जयंती के अवसर पर निकाली जा रही शोभायात्रा का भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व विधायक अनुपमा रावत द्वारा भव्य स्वगग किया गया। वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संत शिरोमणि रविदास जी की प्रतिमा पर शीश झुका कर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि संत रविदास ने जीवन की अमूल्य सीख प्रदान की है। उन्होंने मानव जीवन में गुणों को ही सर्वोपरि बताया, जाति-धर्म को नही। उन्होंने कहा कि संत रविदास के दोहे जीवन को चरित्रवान, सूझवान व बौद्धिक कौशल को निखारते हुए मन को निर्मल और उदारता प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा संत रविदास जी कहते हैं,मन ही पूजा मन ही धूप-मन ही सेऊं सहज स्वरूप' अर्थात निर्मल मन में ही भगवान वास करते हैं। यदि मन में किसी के प्रति बैर-भाव नहीं है, कोई लालच या द्वेष नहीं है तो मन ही भगवान का मंदिर, दीपक और धूप है। वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि संत रविदास जी का दोहा,
मन चंगा तो कठौती में गंगा’, मन की पवित्रता के बारे बताता है और पवित्र मन में मां गंगा' एक कठौती में भी आ जाती है। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी ने कर्म को ही प्रधान बताते हुए कहा है कि
कर्म करना हमारा धर्म है तो फल पाना हमारा सौभाग्य है। विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि संत रविदास बेहद धार्मिक स्वभाव के थे, उन्होंने जातिवाद, पाखंडवाद से दूर रहकर सभी के उत्थान की बात की है और उन्हें हमेशा महान समाज सुधारक के रूप में जाना जाता है। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आयोजित संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती समारोह में शामिल होकर विधायक अनुपमा रावत ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोभायात्राओं में शामिल होकर उनके चित्रों से सजी पालकी पर पुष्प वर्षा की और उनके जीवन को बहुत ही महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि आज भी उनके विचारों को याद किया जाता है। उनके जातिवाद के खिलाफ किए गए प्रयासों के कारण उन्हें आध्यात्मिक व्यक्ति के साथ एक समाज सुधारक के रूप में भी याद किया जाता है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि संत शिरोमणि गुरू रविदास के विचारों को जीवन में उतारे और तरक्की के लिए शिक्षा को अपनाएं। वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं/भक्तों के साथ सद्भाव, भाईचारे, एकता और अध्यात्म संबंधी बातचीत भी की है। विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार ग्रामीण के विभिन्न ग्रामो में उपस्थिति दर्ज करा कर , क्षेत्रवासियों को गुरु पर्व की शुभकामनाएं दी। वही इस मौके पर सतेंदर सैनी, नागसिंह कश्यप, नाथीराम चौहान, रमेश प्रधान, देशराज, शेषराज, विनोद, साधुराम, ललित मोहन, सी पी सिंह, तीरथ पाल, श्याम लाल, ख़ेम चंद, अनुराग शर्मा, मनोज चौहान, मुक्करम अंसारी, महबूब, धर्मेंद्र, सीपी सिंह, सतपाल ब्रह्मचारी, राजबीर चौहान, तेजीयान, राव आफाक, इरशाद अली आदि मौजूद रहे।
53 Views