लक्सर/ 26 फरवरी से शुरू हुए चार दिवसीय विधानसभा सत्र के दौरान ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने इस बार भी काफी संख्या में सवाल उठाए हैं। जिसमें ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत द्वारा टिहरी बांध विस्थापितों को भूमिधरी अधिकार दिए जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया जा रहा हैं। इसी के साथ ही आज भी विधायक अनुपमा रावत ने टिहरी विस्थापितों के लिए विधानसभा सत्र देहरादून में वन गुर्जर व टिहरी विस्थापितो को भूमिदारी अधिकार दिये जाने की मांग को विधानसभा मे रखा है। इस दौरान विधायक अनुपमा रावत ने धामी सराकार को समय समय पर अवगत कराती आ रही हूं।पर टिहरी विस्थापितों को अभी तक मालिकाना हक और सरकारी ऋण आदि किसी भी योजना का लाभ नहीं उठा पाते हैं।और कोई सुविधाएं ना देने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि टिहरी विस्थापितों को अभी तक भूमिधर अधिकार नही मिल पाया है। विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि टिहरी बांध विस्थापितों ने अपने क्षेत्र को छोड़ कर उत्तराखंड के भविष्य के लिए कुर्बान कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिन जमीनों पर उनको बसाया गया था, वहां पर 42 वर्ष बीतने के बावजूद भी उनको भूमिधरी का अधिकार नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि यह एक प्रकार से उनके बलिदान का उपहास है, जिसके चलते आज विधानसभा सत्र के दौरान ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने वन गुर्जर व टिहरी विस्थापितो को भूमिदारी अधिकार दिये जाने की मांग को उठाया है।
101 Views