53 Views
हरीद्वार। जनपद पुलिस ने सब्जी की आड़ में शराब तस्करी कर रहे तस्कर को 100 पेटी शराब के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हरिद्वार पुलिस सतर्क है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल की लीडरशिप में एक्टिव मोड़ में काम कर रही हरिद्वार पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है।पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान झबरेड़ा पुलिस ने उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर स्थित खड़खड़ी दयाला के पास से हरियाणा निवासी राजेंद्र को छोटा हाथी से सब्जी की आड़ में अवैध शराब की तस्करी करते हुए 100 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ धर दबोचा है। पुलिस ने अभी उसके खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है