हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र स्थित रानीमाजरा के रूपराज पैलेस में आज एक जनसभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहुच कर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम में हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व मुख्यमंत्री व निवर्तमान सांसद रमेश पोखरियाल सहित जनपद के तमाम नेता-मंत्री व तमाम विधायक व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस दौरान कार्यक्रम को आयोजित करते हुए सीएम धामी ने उत्तराखंड सरकार व पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे में बताया। वही सीएम धामी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद द्वारा कराए गए विकाश कार्यो के बारे में बताते हुए और पूर्व सीएम व भाजपा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में बताया। वही सीएम धामी ने भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत को अपना समर्थन देकर उनके पक्ष में वोट करने का आह्वान किया। वही कार्यक्रम में सीएम धामी ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी द्वारा देश को विकशित राष्ट्र बनाने के लिए तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने उत्तराखंड के विकाश कार्यो व उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच रखा। वही सीएम धामी ने पीएम मोदी द्वारा लगातार महिलाओ के उत्थान के लिए कार्य व योजनाएं चलाए जाने का बखान किया। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेताओं व मंत्रियों को बरसाती मेढक बताया और सिर्फ चुनाव के दौरान दिखाई देने व उसके बाद ढूंढने से भी दिखाई न देने का आरोप लगाया।