लक्सर/ नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर से बाकरपुर तक (पीएमजीएसवाई) योजना के तहत पिछले कई महीनों से सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा था।
जिसके चलते क्षेत्र के एक समाज सेवी फैज़ान अंसारी ने सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रियोग करने व मानकों के विरुद्ध निर्माण कार्य किए जाने का ठेकेदार पर आरोप लगाया था। वही इसी को लेकर नहंदपुर निवासी व समाज सेवी फैज़ान अली ने सड़क निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री व नियमावली के विरुद्ध कार्य किए जाने पर संज्ञान लेते हुए डीएम हरिद्वार को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही करने की मांग की थी।
जिसमें (पीएमजेएसवाई) के उच्च स्तरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जिसमें सामने आया कि यह सड़क पिछले एक दशक से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई थी। वही अधिकारियों द्वारा सड़क निर्माण कार्य की जांच किए जाने पर देखा कि निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा कुछ अनिमित्ताएँ भी बरती गई है। वही शिकायतकर्ता समाज सेवी ने बताया कि मेरे द्वारा सड़क निर्माण कार्य की शिकायत करने व जांच कराने से नाराज़ होकर ठेकेदार द्वारा मुझे फोन पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसके चलतें शिकायतकर्ता फैज़ान अंसारी ने बताया कि ठेकेदार द्वारा मुझे फ़ोन पर गाली गलौच करने व धमकी देने के मामले में लक्सर कोतवाली पुलिस व एसएसपी हरिद्वार को तहरीर देकर ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई है।