125 Views

हरिद्वार: हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में बहादरपुर जट गांव में मंगलवार को विधायक अनुपमा रावत ने पांच सड़कों का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसमें तीन सड़कों का निर्माण कार्य विधायक निधि के द्वारा व दो सड़कों का निर्माण कार्य खंड विकास विभाग द्वारा कराया जाएगा । पांच सड़कों का निर्माण कराने के लिए ग्रामीणों ने विधायक अनुपमा रावत का आभार जताया।
गांव बहादरपुर जट्ट मे मंगलवार सुबह पहुंची विधायक अनुपमा रावत का ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े व फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। विधायक अनुपमा रावत ने बहादुरपुर जट की स्थानीय महिलाओं व पुरुषों के साथ फीता काटकर पांच सड़कों का उद्घाटन किया।
विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि कांग्रेस ने सभी वर्गों के लोगों का सम्मान व विकास किया है । कांग्रेस सभी वर्गों का विकास की नीति पर कार्य कर रही हैं। प्रत्येक तबके को विकसित करना ही उनकी प्राथमिकता है। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकांश गांवों में सभी जर्जर मार्गों को दुरस्त कराया जा चुका है। जो शेष रह गए हैं, उन पर भी काम चल रहा है। उनका प्रयास है कि सड़क, पानी, बिजली समेत तमाम मूलभूत सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को मिलता रहे।
इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक अनुपमा रावत को गांव की महिलाओं ने कुछ अन्य समस्याओं से अवगत कराया। इस पर विधायक अनुपम रावत ने उनका जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर रमेश प्रधान, धर्मेन्द्र चौधरी, आमिर, शालू कुमार, नितिन प्रधान, दीप चंद, दिनेश कुमार, साधो देवी, प्रेम वती आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

One thought on “विधायक अनुपमा रावत ने फीता काटकर किया पांच सड़कों का उद्घाटन, ग्रामीणों में खुशी का माहौल”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *